Ghazipur news: युवक के अपहरण से भांवरकोल क्षेत्र में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Published on -

गाजीपुर । थाना  क्षेत्र के सोनाड़ी गांव निवासी शिवम राय नामक युवक को गुरुवार की सुबह  लगभग 9 बजे चार पहिया वाहन सवार युवकों ने मलिकपुरा मोंड़ के समीप उसका अपहरण कर रफूचक्कर हो गए। घटना के समय वह अपने एक साथी के साथ बाईक से गांव आ रहा था। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई। अपहरण की इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फ़ूल गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी विनिता पहल तथा थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लोगों से घटना के बावत जानकारी ली। उन्होंने मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष को आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर घटना के पर्दाफाश करने का निर्देश दिया। इस मामले में अपहृत युवक के पिता  संजय राय ने इस घटना में गांव के ही चार लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत कराया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिवम राय  बाईक से अपने एक साथी के साथ मलिकपुरा मोंड़ से  सुबह लगभग 9 बजे अपने गांव जा रहा था। अभी महज कुछ ही दूर पूरब की ओर पहुंचा। इसी  बीच सामने से आए चार  पहिया वाहन सवार लोगों ने शिवम की बाईक को धक्का मारकर गिरा दिया। जिससे बाईक पलट गई। वाहन सवार लोगों ने उसे मारपीट कर चारपहिया में जबरिया वाहन में बैठाकर रफ्फूचक्कर हो गए।उसकी  बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक पर शिवम राय के साथ बैठा शिवम का साथी मौके से वहां से भाग गया । इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि अपहृत के पिता की तहरीर के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 140 (2)बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर शिवम की बरामद  और आरोपितों की तलाश तेज कर दी है। उन्होंने  बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश तेज कर दी गई है । आरोपितों के संभावित ठिकानों पर दविश दी जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में  जांच की सूई की कई दिशा में चल रही है। उन्होंने बताया कि  अपहृत को शीघ्र शकुशल बरामदगी के साथ सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।

आभार गाजीपुर समाचार

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in