Ghazipur news: युवती को भगाने के आरोपी को गहमर पुलिस ने किया गिरफ्तार,युवती को किया बरामद

On: Thursday, August 8, 2024 4:03 PM



सेवराई। गहमर कोतवाली पुलिस ने लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वही लड़की को बरामद करते हुए पीड़ित पिता के तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

गहमर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वादी की नाबालिक पुत्री उम्र करीब 17 वर्ष को बहला फुसला कर अभियुक्त कृष्णा कुमार मौर्य पुत्र सरोज कुशवाहा निवासी सेवराई थाना गहमर जिला गाजीपुर द्वारा भगा ले गया है। पीड़ित द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र के अनुसार आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 137/24 धारा 137(2), 87 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर दबिश दी गई। आरोपी को उसके सेवराई स्थित घर से गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया गया। उपरोक्त मुकदमा में धारा 64 बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट की बढोतरी की गयी। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
इस बाबत गहमर कोतवाल अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर एक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है। साथ ही युवती को बरामद करते हुए कागजी कार्यवाई उपरांत उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में आवश्यक अन्य विधिक कार्यवाई की जा रही है।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp