Ghazipur news: कुछ कथित पत्रकारों के खिलाफ हास्पिटल संचालक ने एसपी से साक्ष्य सहित किया शिकायत

On: Sunday, August 25, 2024 11:30 AM


हास्पिटल संचालक ने एसपी से शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने की किया मांग

शिकायत के बाद बौखलायें कथित पत्रकारों द्वारा मनगढ़ंत खबर चलाकर हास्पिटल को किया जा रहा बदनाम



गाजीपुर। जिले में वसूली गैंग के कथित पत्रकार अपना जाल बिछा रहे हैं। यह कथित पत्रकार जिले के अधिकारियों से लेकर कर्माचरियों को गुमराह कर रहे हैं। अधिकारी भी नहीं पहचान पा रहे है कि कौन वास्तविक पत्रकार हैं और कौन फर्जी, दरअसल मामला नंन्दगंज स्थित आयुष्मान हास्पिटल के संचालक सत्येन्द्र यादव उर्फ पप्पू ने कुछ कथित पत्रकारों के खिलाफ फोन पे पर आनलाईन ट्रांजेक्शन का स्क्रीन शाॅट लेकर साक्ष्य सहित एसपी से शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने की मांग किया है। एसपी से शिकायत की सूचना जिससे बौखलाये कुछ कथित पत्रकारों ने आयुष्मान हास्पिटल को बदनाम करने की षड्यंत्र रची जा रही है। हैरानी की बात तो यह है कि पीड़ित के परिजन सीएमओ आफिस में कोई लिखित शिकायत नहीं किये है और न ही कोई कार्रवाई चाहते हैं लेकिन कुछ तथाकथित पत्रकार आर्थिक लाभ के चक्कर में अपना धौंस बनाकर इसु बनाये हुए हैं। आयुष्मान हास्पिटल के संचालक सत्येन्द्र यादव उर्फ पप्पू ने बताया कि शुक्रवार को कुछ कथित पत्रकार आकर एसपी को दिये गये प्रार्थना पत्र को वापस लेने के लिए दबाव बना रहे थे झब मेरे द्वारा विरोध करने पर कह रहे थे कि अगर प्रार्थना पत्र वापस नहीं लिये तो इसका परिणाम बहुत बुरा होगा बहुत जल्द तुम्हारा हास्पिटल बंद करा देंगे। उन्होंने बताया कि मेरे कथित पत्रकारों के फोन पे में कई बार आनलाईन ट्रांजेक्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि जो भी मेरे हास्पिटल को अफवाह उड़ाकर छवि खराब कर रहा है उक्त लोगों के खिलाफ न्यायालय से मुकदमा करने का काम किया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp