उत्तर प्रदेशक्राइमगाजीपुरटॉप न्यूजपुलिस मुठभेड़ब्रेकिंग

Ghazipur news: पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता, 25 हजार के ईनामियां व वांटेड का हुआ एनकाउंटर, हत्या करके 5 माह से था फरार

गाजीपुर। सैदपुर, नंदगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार रूपए के ईनामियां बदमाश का हाफ एनकाउंटर करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है और फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर एसपी सिटी भी पहुंचे और जायजा लिया। थानाक्षेत्र के भितरी बाजार में जनरल स्टोर की दुकान करने वाले मनसुखवां निवासी विनोद यादव की 23 अप्रैल को लाठी डंडा से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने हत्या में शामिल एक आरोपी मोहित राजभर कुंदन को सादात के कटयां के पास से गिरफ्तार कर लिया था। वहीं इसमें शामिल दूसरा बदमाश ऋतिक राजभर पुत्र राजन राजभर निवासी उकरांव बहरियाबाद फरार चल रहा था। वो सैदपुर थाने पर टॉप 10 वांटेड है, जिसके चलते उस पर पुलिस ने 25 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया था। इस बीच सोमवार की रात में नंदगंज थानाध्यक्ष सोन्हौली सीमा पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी उधर से एक संदिग्ध गुजरा। पुलिस न रोका तो वो उन्हें धक्का देकर फरार हो गया। जिसके बाद नंदगंज पुलिस ने क्राइम ब्रांच व सैदपुर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद कोतवाल विजय प्रताप सिंह व क्राइम ब्रांच की टीम ने भितरी स्थित गौरेया वन स्थित तीव्र मोड़ पर सघन चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच बदमाश उधर पहुंचा और पुलिस को देखकर तीव्र मोड़ पर लड़खड़ाकर गिर गया। सामने पुलिस की फोर्स देखकर उसने तत्काल एक पेड़ के चबूतरे की आड़ में बैठकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली उसके पैर में लगी और वहीं गिर गया। उसके पास से एक अवैध देशी तमंचा भी बरामद हुआ। इसके बाद टीम ने सावधानी बरतते हुए उसे धर दबोचा और लेकर फौरन सैदपुर सीएचसी आए। जहां उसका उपचार करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सूचना पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र भी पहुंचे और मुआयना किया।

Related Articles