About Us
Who We Are
VC KHABAR एक हिन्दी न्यूज़ वेबसाइट है. जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रामाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने समर्पित पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके।हम हर वर्ग के पाठकों को प्रतिदिन शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार,धर्म-आध्यात्म,विज्ञान-तकनीकी,राजनीति साहित्य ,व्यवसाय व खेल समेत जीवन की हर अन्य महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए रुचिकर और विस्तृत सामग्री उपलब्ध कराते हैं।साथ ही उन्हें दूर दुनिया घटनाओं से लेकर उसके अपने शहर तक की हर हलचल पर विशेषज्ञों के विचार- विश्लेषण भी यहां उपलब्ध हैं। और,यह सब कुछ पाठकों के अनुरूप हो, इसके लिए उनकी राय-सुझाव का हम हरदम खास ख्याल रखते हैं।
Our Team
एडिटर इन चीफ
तकनीकी हेड
अमित मिश्रा
मार्केटिंग एक्सक्युटिव
अभिलाष नारायण पाण्डेय
हमारा इतिहास
VC KHABAR की शुरुआत 13 जुलाई 2020 से हुई.जनसरोकार से हमारा गहरा नाता रहा है. पत्रकारिता जो की लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है. कभी कमजोरों की आवाज हुआ करता था, अब वह मजबूतों का बयान हो गया है.विज्ञापन वाली पत्रकारिता के इस दौर में हर गरीब,पीड़ित,जरूरतमंद की आवाज़ बन कर उसे उसका हक दिलाना ही हमारा परम कर्तव्य है.ख़बरों की दुनिया में आने का हमारा यही एक ख़ास उद्देश्य रहा है.