Ghazipur news: डीआईजी वाराणसी परिक्षेत्र में 444 अपराधियों की 18 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त

Published on -



परिक्षेत्र (वाराणसी) पुलिस ने जौनपुर,गाजीपुर और चंदौली में आदतन अपराध करने वाले 444 बदमाशों के आर्थिक साम्राज्य पर बड़ा प्रहार करते हुए कुल 18 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। वाराणसी परिक्षेत्र के गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर पुलिस की कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप है। पुलिस इनमें 307 बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। चंदौली ने सबसे ज्यादा 78 गिरोह पर गैंगस्टर लगाया गया है। इनमें से ज्यादातर शराब और पशु तस्करी से जुड़े बदमाशों के जरायम से कमाई 18 करोड़ की संपत्ति को जब्त की गई है। डीआईजी ने कहा क‍ि 18 करोड़ की संपत्ति आठ माह में जब्त है। बदमाशों पर शिकंजा कसा जा रहा है जब्ती का आंकड़ा साल के अंत तक 28 करोड़ से ज्यादा होगा। परिक्षेत्र पुलिस ने संयुक्त रूप से पशुतस्करों के गैंग में निरुद्ध 114 में 78 गिरोह चंदौली के है। कुल 275 बदमाशों पर हुई कार्रवाई में 166 पशु तस्कर अकेले चंदौली जिले के हैं। चंदौली की बरामदगी भी 942 पशुओं की रही है, जबकि गाजीपुर और जौनपुर में बरामदगी क्रमश: 100 और 108 पशुओं की रही है। वाराणसी परिक्षेत्र के गाजीपुर चंदौली और जौनपुर में पुलिस की कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप है। इसके अलावा पुलिस ने संगठित अपराध करने वाले गिरोहों पर भी लगातार कार्यवाई कर रही है और उनके नेटवर्क और आर्थिक सम्राज्य को ध्वस्त करने में जुटी हुई है।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in