Ghazipur news: नगसर किशोरी ने छेड़खानी का युवक पर लगाया आरोप,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी

On: Sunday, September 8, 2024 4:45 PM

Ad



नगसर । थाना क्षेत्र के एक गाँव में आज रविवार को एक किशोरी ने बगल के ही बीए में पढने वाले एक छात्र पर छेडखानी व मारपीट का गंम्भीर आरोप लगाते हुए पुलिस को नामजद तहरीर दी,जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
वहीं खुद के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होते ही आरोपी घर छोडकर फरार हो गया है,इधर पुलिस मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पूरे मामलें की छानबीन में जुटने के साथ ही आरोपी की तलाश में उसके हर सम्भावित ठिकानों पर दबिश दे रही है,मगर अभी तक वांछित पुलिस की पकड से काफी दूर है।
वहीं घटनाक्रम के बाद पुलिस ने पिडित किशोरी के मेडिकल मुआयना और मजिस्ट्रेट के समक्ष कलमबंद बयान दर्ज कराने के लिए उसे महिला आरक्षी के सुरक्षा  में जिला मुख्यालय गाजीपुर भेंज दिया है।पिडित किशोरी की मां ने बताया कि उसकी पुत्री खेत से घर वापस आ रही थी कि गाँव का ही मनबढ युवक रास्ता सुनसान देख उसकी पुत्री से अश्लील बाते बोलने लगा,बताया कि जब उसकी पुत्री ने इसका विरोध किया तो युवक बीच रास्ते में उसके साथ छेडछाड करने लगा।
पिडित किशोरी की मां ने बताया कि जब उसकी पुत्री रास्ते से हटने और इसकी शिकायत पुलिस में करने की बात कही तो युवक उसका हाथ पकड उसे घसीटने लगा,और जब उसने शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी खुद को पकडे जाने की डर से उसकी पुत्री को मारपीट कर मौके से भाग खडा हुआ।किशोरी की मां ने बताया कि उसकी पुत्री ने यह बात उससे घर आने पर पूरे घटनाक्रम की बात बताई,इसके बाद वह आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंची तो आरोपी के परिजन उल्टे गाली गलौज देते हुए वहाँ से भगा दिया।इसके बाद वह अपनी पुत्री को लेकर थाने पहुंच आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि किशोरी के तहरीर के आधार पर आरोपी छात्र के खिलाफ छेडखानी,पास्को आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामलें की छानबीन करने के साथ ही फरार वांछित की तलाश की जा रही है।जिसे जल्द ही दबोच लिया जाएगा ।

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp