*रिपोर्ट- नेहाल अख्तर*
*रसड़ा (बलिया)। अधिवक्ता संघ इलहाबाद (प्रयागराज) द्वारा उत्तर प्रदेश अधिवक्ता मौलिक अधिकार अधिवेशन 22 सितम्बर 2024 को पारित 6 सूत्रीय प्रस्ताव के समर्थन में बुधवार को अधिवक्ता बार एसोसिएशन रसड़ा एवं तहसील बार एसोसिएशन के अधिवकआें ने काली पट्टी बांध कर कार्य से विरत रहे और सिविल जज जूनियर डिविजन व उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंपा अधिवक्ता बार एसोसिएशन रसड़ा के अध्यक्ष राधेश्याम चौबे की अध्यक्षता में सर्वप्रथम बैठक आहूत हुई जिसमें इलाहाबाद अधिवक्ता संघ के प्रस्ताव के समर्थन में काली पट्टी बाध कर कार्य से विरत रहने का निर्णय लेते हुए उसका पुरजोर समर्थन करने का निर्णय लिया गया इस दौरान अधिवक्ताआें ने पिठासीन अधिकारी सिविल जज जूनियर डिविजन रसड़ा को प्रस्ताव से संबंधित पत्रक भी सौंपा वहीं तहसील बार एसोसिएशन रसड़ा के अध्यक्ष गिरिश नारायण सिंह के अध्यक्ष में अधिवक्ताआें की बैठक हुई जिसमें प्रस्ताव के समर्थन में पूरे मनायोग से समर्थन करते हुए काली पट्टी बांध कर उपजिलाधिकारी संजय कुमार कुशवाहा को पत्रक सौंपा*
Ballia news: काली पट्टी बांध कर न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अधिवक्ता
by Rahul Patel
Published on -
For Feedback - feedback@vckhabar.in