Ghazipur news: भांवरकोल औद्योगिक गलियारे निर्माण में आएगी तेजी, अधिकारियों ने किया मौका मुआयना

Published on -

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी योजना औद्योगिक गलियारे निर्माण में तेजी लाने हेतु अधिकारियों ने आज भांवरकोल क्षेत्र के हैदरिया के निकट औद्योगिक गलियारे में अधिग्रहित जमीन का मौका मुआयना किया। इस दौरान यूपीडा से जुड़े हुए अधिकारी तथा मुहम्मदाबाद उप जिलाधिकारी मनोज कुमार पाठक के साथ जमीन के गुणवत्ता तथा जल स्रोत सहित अन्य बिंदुओं पर प्राथमिक जांच की। सऊदी अरब से पहुंची अधिकारी ने बताया कि औद्योगिक गलियां के निर्माण हेतु जमीन और जल स्रोत को देखा गया है । प्रथम दृष्टि जमीन एवं मिट्टी की गुणवत्ता औद्योगिक गलियारे निर्माण हेतु अच्छी है बाकी अन्य बिंदुओं पर जांच के बाद ही पता चल पाएगा। इस दौरान जिला मत्स्य अधिकारी सपना पूरी, उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद मनोज पाठक, तहसीलदार रामजी, नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया, यूपीडा के अधिकारी भारत यादव, अनिल सिंह तथा विद्युत विभाग से अधिकारी एसडीओ अमित राय, जेई चन्दन सिंह आदि उपस्थित रहे।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in