Chandauli News :किसानो को डरा रहा गंगा का लगातार बढ़ता जल स्तर

On: Wednesday, July 19, 2023 1:03 PM

गंगा के जल स्तर में क्रमशः वृद्धि जारी(The water level of Ganga continues to rise gradually.)

Chandauli News । गंगा के जलस्तर(Ganges water level) में बढ़ोतरी लगातार जारी है । सोमवार व मंगलवार की रात में लगभग 4 फीट और पानी बढ़ा है । गंगा का जलस्तर बढ़ने से बलुआ घाट(Balua Ghat) पर बना गंगा मन्दिर पूरा डूब गया है । जलस्तर बढ़ने के साथ ही गंगा के तटवर्ती किसानों व ग्रामीणों को गंगा कटान की चिन्ता सताने लगी है। गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है । जिसे लेकर क्षेत्र के तटवर्ती गांवो में बाढ़ को लेकर ग्रामीण सहमे हुए है । 3 जुलाई से लेकर अब तक करीब 15 फीट ऊँचा जलस्तर बढ़ा है ।

Ad
फोटो-बलुआ घाट पर गंगा के पानी मे डूबा मन्दिर का दिखता थोड़ी सा हिस्सा

किसानों व ग्रामीणों को सता रही गंगा कटान की चिन्ता

Also Read : Chandauli News : चंदौली में यहाँ एक ही सप्ताह मे सर्पदंश से दूसरी मौत!,गांव मे पसरा सन्नाटा

Ad2

सोमवार व मंगलवार की रात में करीब 4 फीट गंगा के जलस्तर में बृद्धि(Rise in the water level of Ganges) हुई है । बलुआ घाट पर बना गंगा, यमुना, सरस्वती का मन्दिर पूरा गंगा के पानी मे समाहित हो चुका है । घाट पर बनी सीढ़िया को लांघते हुए पानी ऊपर बढ़ रहा है । गंगा तट के किनारे बसे गांव कांवर, महुअरिया, बिसुपुर, महुआरी खास, सराय, बलुआ, डेरवा, महुअर कला, हरधन जुड़ा, बिजयी के पूरा, गणेश पूरा, टाण्डाकला, बड़गांवा, तीरगांवा, हसनपुर, नादी निधौरा आदि गांवो के किसानों व ग्रामीणों को गंगा कटान की चिन्ता सताने लगी है ।

अब तक सैकड़ो किसानों की उपजाऊ भूमि गंगा में समाहित हो चुकी है । इस वर्ष पुनः बाढ़ को लेकर तटवर्ती गांव के ग्रामीणों में चिंता की लकीर दिखने लगी है । जबकि 2022 में जलस्तर 24 जुलाई से बढ़ना शुरू हुआ था ।

The water level of Ganga,Ganges water level,Balua Ghat,chandauli news, chandauli samachar, chandauli news today

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp