spot_img
spot_img
3.8 C
New York

Ghazipur news: डहरा कलां में एक ही रात में दो घरों में भंयकर चोरी लिखित तहरीर के बाद भी निष्क्रिय है सैदपुर कोतवाली की पुलिस।

Published:



*सैदपुर।* सैदपुर कोतवाली से चंद किलोमीटर दूर डहरा कलां गांव में हौसला बुलंद चोरों ने गुरुवार की रात में एक साथ दो घरों में भयंकर चोरी करके सैदपुर पुलिस की रात्रि गश्त की ड्यूटी पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया। उससे भी अजीब बात यह रही कि पीड़ित के पट्टीदार की तरफ से लिखित तहरीर देने के बात भी चोर पुलिस की पकड़ से अब तक बाहर हैं।
   प्राप्त जानकारी के अनुसार डहरा कलां के निवासी अलीमुल्ला खान पुत्र स्व. समीमुल्लाह खान बिजनेस के सिलसिले में मुंबई में रहते हैं। गांव पर उनके घर की देखभाल उनके पट्टीदार असलम खान पुत्र अब्दुल गनी खान करते हैं। अलीमुल्ला का मकान प्रायः बंद रहता है। गुरुवार की रात्रि में चोरों ने दीवाल फांदकर घर में घुसकर क्रमश सभी कमरों के दरवाजे के तालों को तोड़कर घर में रखे इन्वर्टर, बैट्री, होंडा का जनरेटर, एलईडी टीवी 32 इंच, कूलर, बर्तन सेट आदि को उठा ले गए। सुबह करीब 07 बजे उनके पट्टीदार असलम खान जब मकान पर आए तो सभी दरवाजों और बक्सों के ताले टूटे मील, इसके साथ ही पीछे के दरवाजे की कुंडी भी कटी मिली और उसमें रखे सभी सामान गायब मिले। जिसकी तत्काल सूचना उनके द्वारा डायल 112 के पुलिसकर्मियों को दी गई।  ततपश्चात चोरी की लिखित तहरीर असलम के द्वारा प्रभारी निरीक्षक सैदपुर को दी गई। किंतु अब तक चोरों को पकड़ना तो दूर उनका कोई सुराक तक पुलिस नहीं लगा पाई।
   घटना वाली रात को ही चोरों ने इस एक और घर पर भी हाथ साफ किया। जिसमें रशीद खान पुत्र हमीद खान के घर से भी कूलर, फ्रीज, गीजर, इनवर्टर, बैट्री, कपड़ा और दहेज के अन्य भी सामान भी चुरा ले गए। अगले महीने में रशीद की पुत्री की शादी होनी थी।
   इस बाबत पूछने पर कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया पुलिस वाला रटा रटाया जवाब दिया कि कार्रवाई प्रचलित है।  डहरा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि इधर बीच क्षेत्र में चोरियां बढ़ी हैं, जिससे लोगों में भय व्याप्त है।

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय