Ballia news: बलिया कस्टडी से फरार महिला शराब तस्कर के मामले में 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, मुकदमा भी दर्ज :

On: Tuesday, October 22, 2024 6:49 AM



आरोपी महिला मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाते समय वाहन से कूद कर फरार हो गई थी.


पुलिस की गिरफ्त में शराब बनाने के आरोपी.

एंकर-ख़बर यू पी के बलिया जनपद के सुखपुरा से है।जहाँ पुलिस कस्टडी से फरार महिला तस्करी के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में 6 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करके सस्पेंड की कारवाई की गई है. एएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी देते बलिया अपर पुलिस अधिक्षक कृपा शंकर
बताया कि आबकारी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में महिला आरोप ज्ञानवती देवी को पकड़ने के बाद छह पुलिसकर्मियों की देखरेख में उसे मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया रहा था. इसी दौरान रास्ते में आरोपी महिला पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार वाहन से कूद खर फरार हो गई थी. इसके बाद पुलिसकर्मियों के हाथपांव फूल गए. हालांकि सुरागरसी और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फरार महिला आरोपी ज्ञानवती को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने लापरवाही बरतने को लेकर 6 पुलिसकर्मियों पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
बलिया अपर पुलिस अधिक्षक कृपा शंकर ने बताया कि जनपद बलिया के थाना सुखपुरा अंतर्गत आबकारी एक्ट के अंतर्गत एक मुकदमा पंजीकृत किया गया था. जिसमें आरोपी ज्ञानवती को सुर्पपुरा गांव से गिरफ्तार करके थाने लाया गया था. थाने पर लिखापढ़ी के बाद उसका मेडिकल परीक्षण कराने के लिए बेरूआर बारी हास्पिटल भेजा गया था. रास्ते में आरोपी महिला पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गई. इस मामले में प्रथमदृष्टया ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों की भूमिका लापरवाही भरी मिली है. इसके चलते मुकदमा दर्ज करते हुए इनके निलंबन की कार्रवाई की गई है. आरोपी महिला को जेल भेज गिया गया है.।
बाईट-कृपा शंकर(अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बलिया)

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp