Ghazipur news: नंदगंज सुखबीर एग्रो फैक्ट्री में काम करते वक्त 60 फीट ऊंचाई से गिरकर इलेक्ट्रिशियन की मौत

On: Saturday, November 2, 2024 4:06 PM
---Advertisement---



गाजीपुर। नंन्दगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहउल्लाहपुर स्थित सुखबीर एग्रो फैक्ट्री में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां काम करने वाले 26 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन सूरज कुमार गुप्ता की 60 फीट ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई। पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के भाई सत्यम कुमार गुप्ता ने स्थानीय थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि सूरज पिछले दो से तीन वर्षों से सुखबीर एग्रो फैक्ट्री में इलेक्ट्रीशियन के पद पर तैनात था। शनिवार को भी सूरज काम करने के लिए फैक्ट्री गए थे। अचानक दोपहर में कारखाने के अन्य कर्मचारी परिवार को सूचित करने अस्पताल ले गए, जहां पहुंचकर परिवार के सदस्य हैरान रह गए क्योंकि सूरज मृत पड़े हुए थे।
सत्य कुमार ने कहा कि जब हमने शव को देखा तो यह स्पष्ट था कि सूरज की मौत विद्युत घात के कारण हुई है। फैक्ट्री में काम करते वक्त या हादसा हुआ है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि इलेक्ट्रिशियन की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को हर संभव मदद की जाएगी और मामले की जांच की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp