Ghazipur news: खाते में थे लाखों रुपये, बैलेंस चेक किया तो बचे थे 37 रुपये; बुजुर्ग का चकराया माथा

On: Saturday, November 2, 2024 4:09 PM


यूपी के गाजीपुर में बुजुर्ग के साथ ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने बुजुर्ग के बैंक के खाते से लाखों रुपये निकाल लिए. अब इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में धोखाधड़ी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. रेलवे से रिटायर्ड बुजुर्ग ने अपने गांव के एक युवक को अपनी देखरेख के लिए रखा था. बुजुर्ग युवक पर काफी विश्वास करते थे. लेकिन इसी बीच, उस युवक ने उनके साथ ऐसा कांड किया कि मामला पुलिस तक जा पहुंचा. युवक की करतूत से बुजुर्ग लाखों रुपये गंवा चुके हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला.
गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के सिहोरी गांव के रहने वाले रेलवे से रिटायर्ड ओम प्रकाश राय ने अपने ही गांव के रोशन राय उर्फ गोलू को अपने साथ रखा था. वह इसलिए, ताकि बुढ़ापे में उनकी मदद हो सके. वह जब भी कहीं घर से आते-जाते या फिर बैंक से पैसों की लेनदेन करने के लिए जाते थे, तो गोलू को अपने साथ लेकर जाते.

एचडीएफसी बैंक में जमा थी रकम-


रेलवे से रिटायर होने के बाद ओमप्रकाश राय को लाखों रुपए फंड के रूप में मिला था, जो उन्होंने एचडीएफसी बैंक में जमा कर रखा था. वहीं से महीने के खर्च के रूप में पैसे की निकासी भी किया करते. रोशन राय जो ओमप्रकाश राय के साथ आता-जाता था, उस पर बुजुर्ग अपनी आंखें बंद कर विश्वास करते थे. रोशन अक्सर ओम प्रकाश राय का मोबाइल बात करने के बहाने ले लेता.
इसी दौरान रोशन ने ओमप्रकाश के मोबाइल के जरिए उनके खाते के पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए. यह सब उसने फोन पे एप के जरिए किया. इसकी जानकारी ओम प्रकाश राय को नहीं हुई. इसी दौरान जब ओम प्रकाश राय को कुछ पैसों की जरूरत हुई और वह बैंक गए तो पता चला कि उनके खाते में मात्र 37 रुपये शेष बचे हुए हैं.

पुलिस ने दर्ज किया मामला-

जब बैंक के माध्यम से अपने खाते की जानकारी ली तो पता चला कि उनके साथ रहने वाला रोशन राय ने अपने ही खाते में सभी पैसे ट्रांसफर किए हैं. इसके बाद उन्होंने पहले उससे पैसे वापस करने का दबाव बनाया, जिस पर उसने पैसा वापस करने की भी बात कही, लेकिन जब पैसा वापस नहीं किया, तब वह थाने पहुंचे. लेकिन शिकायत के बावजूद थाने में जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया. अब कोर्ट के आदेश के बाद रोशन राय के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. नंदगंज पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp