UKSSSC Exam Update: उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने आगामी तीन प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव कर दिया है। जारी आदेशानुसार 1 दिसंबर 2024 को होने वाली अनुदेशक इंप्लाइबिलिटी स्किल परीक्षा अब 11 दिसंबर, 2024 को होगी। जिसके लिए समय-सारणी (Time Table) भी निर्धारित किया गया है। बता दें परीक्षा कलेंडर में बदलाव की यह अधिसूचना शनिवार को ही जारी की गई है।
सूचना के अनुसार यह परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे की शिफ्ट के बीच में आयोजित होगा। वहीं अनुदेशक पेंटर जनरल एग्जाम 12 दिसंबर ,2024 को होगा, जो 12:00 से 2:00 बजे तक होगी।

11 दिन पहले होगी यह परीक्षा
परीक्षार्थी ध्यान दें यदि आपने अनुदेशक सर्वेयर भर्ती के लिए आवेदन किया था तो इस परीक्षा के जल्दी तैयार हो जाएं क्योंकि पहले 13 दिसंबर को होने वाली यह परीक्षा अब 11 दिन पहले ही आयोजित होने जा रही है। अनुदेशक सर्वेयर परीक्षा 2 दिसंबर, 2024 को 3:00 बजे से 5:00 बजे की शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।








