Ghazipur news: मेले में हुड़दंग मचाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही – एसओ करंडा

On: Friday, November 15, 2024 8:29 AM

रिपोर्ट राहुल पटेल

गाजीपुर



एसओ करंडा फोर्स के साथ मेले का लागातार कर रहे चक्रमण

श्रधालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी

गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चोचकपुर स्थित कार्तिक पूर्णिमा पर मौनी बाबा मंदिर पर पांच दिवसीय मेला आज यानि शुक्रवार से शुरू हो गया है। इसको लेकर थाना प्रभारी दिनेश चंद्र पटेल फोर्स के साथ रात से ही मुस्तैद है। उन्होंने बताया कि मेले में माहौल खराब करने व हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। सुबह से ही श्रधालु मौनी बाबा धाम पर गंगा में स्नान करके दर्शन करते हुए अपने – अपने घर को जा रहे हैं वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत नाव को बांधकर बैरिकेटिग कर दिया गया है।
मेला में चौकी,बेलना, साड़ी, कपड़ा, मिठाई, खिलौना, श्रृंगार का समान, पत्थर की बनी उपयोग की वस्तुएं समेत लगभग हर प्रकार का समानो की दुकानें सज चुकी है। मनोरंजन के लिए चरखी,जादूगरी, बच्चों के खेल से संबंधित दुकानें लग चुकी है। मौनी बाबा एक सिद्ध पुरुष थे। यह मंदिर आस्था का केंद्र है। मौनी बाबा के विषय में बताया जाता है कि एक ग्वालिन प्रतिदिन दही बेचने के लिए गंगा इस पार आती थी। एक दिन उसे दही बेचने में अंधेरा हो गया।  रात होने की वजह से नाव भी नहीं मिलीं।
तब काफ़ी परेशान होने के बाद उसने मौनी बाबा को अपनी बात बताई और कहा कि मुझे उस पार घर जाना बहुत जरूरी है क्योंकि मेरा बच्चा भूखा होगा। मौनी बाबा ने कहा कि मेरे पीछे-पीछे चलो। मौनी बाबा पानी में पैदल चलते हुए उसे गंगा पार करा दिए। कहा कि यह बात किसी को भी मत बताना अन्यथा पत्थर की शिला बन जाओगी। घर जाने पर पति द्वारा लांछन लगाया गया। तब वह पति को लेकर बाबा के पास आई। जैसे ही नदी पार जाने की बात बताई वह शिला में बदल गई। महिला का मंदिर मौनी बाबा मंदिर के बगल में बनाया गया है उसे अहिरिनिया माई के नाम से जाना जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp