टॉप न्यूज

IRFC Share Price: लाल निशान के साथ हुई कारोबार की शुरुआत, 165 से ऊपर चढ़ सकता है शेयर

IRFC Share Price: इंडियन रेलवे फ़ाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) के शेयर में खासा उतार चढ़ाव देखा जा रहा है लेकिन निवेशकों के लिए अच्छी खबर यह है कि जल्द ही कंपनी का शेयर 165 के आंकड़े को छू सकता है। आज सोमवार को बाजार खुलते ही सुबह (17 नवंबर 2024) को ₹137.80 से ₹141.30 के बीच कारोबार कर रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले कारोबारी दिन में यह ₹139.66 पर बंद हुआ था।

आखिर 52 हफ्तों का आंकलन करने पर मालूम होता है कि IRFC का यह स्टाॅक अपने उच्च स्तर 229.00 रुपए रहा। सालभर में शेयर ने निवेशकों को 90.01% फीसदी तक का रिटर्न दिया। इंडियन रेलवे फ़ाइनेंस कॉर्पोरेशन का बाजारी पूंजीकरण (मार्केट केप) 1,82,632 करोड़ रुपए पहुंच गया है। जबकि पी/ई रेश्यो 28.04 है।

 

Deepak Panwar

पत्रकार, एडिटर, वेब डेवलपर... माहोल के हिसाब से कुछ भी

Related Articles