Ghazipur news: भांवरकोल भारत-पाक युद्ध के अमर शहीद रामचंद्र मिश्र को क्षेत्रवासियों ने दी श्रद्धांजलि

On: Saturday, November 23, 2024 5:27 PM
---Advertisement---



भांवरकोल। क्षेत्र के रेवसड़ा में गुरुवार  को 1971 के भारत पाक युद्ध मे शहीद हुए सैनिक रामचंद्र मिश्र की 53 वां शहादत दिवस मनाया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सत्यदेव कालेज प्रबंधक  निदेशक डॉ सानन्द  सिंह  ने बोलते हुए कहा कि अगर देश सुरक्षित है हम अपने घरों में शांतिपूर्वक रहते है तो इसका श्रेय मातृभूमि की सेवा करने वाले वीर सैनिको को जाता है।गाजीपुर की धरती वीरो की धरती है इस जिले से सर्वाधिक लोग देश की सेवा में सैनिक के रूप में है।हमारा क्षेत्र धन्य है कि पंडित रामचंद्र मिश्र जैसे वीर सपूत को जन्म दिया इसके साथ ही डॉ सानन्द सिंह ने शहीद के द्वार बनाने 51000 एकावन हजार का नगद राशि भी दिया गया और बाद मोहम्दाबाद के पूर्व विधायक पुत्र भाजपा नेता पियूष राय ने अपने तरफ से एक से दो दिन में द्वार बनाने की सामग्री अपने जिला पंचायत सदस्य सोनू राय को सौंपी और कहा कि जब हम अगले साल आज ही के दिन उस प्रवेश द्वार का उद्घाटन करे। इस‌ मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता एवम  किसान नेता बिनोद राय ने कहा कि अमर शहीद हमारी अमूल्य धरोहर है।इनकी कुबाॆनी आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा पे़रणाश्रोत रहेगी। उन्होंने तोरणद्वार के निर्माण के लिए क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से निर्माण का आवाह्न करते हुए अपना अंशदान दिया। उन्होंने कहा कि निर्माण इस बात की गवाही करेगा कि हम लोग पंडित रामचंद्र मिश्र की शहादत दिवस को भूला नही है।आगे की पीढियां इस बात को जानेगी कि हमारी मिट्टी से देश की सेवा में एक जवान शहीद हुआ।उन्होंने कहा कि हर शहीद परिवार के घर के सामने शहीद परिवार लिखा जाए।शहीद के परिवार को विशेष परिवार का दर्जा मिले।इस मौके पर सेना के 8 गार्ड के यूनिट के अधिकारी अरविंद सिंह, हरिओम शर्मा एवं मनोज कुमार मिश्र ने सभा मे पहुंचकर अमर शहीद को पुष्प चक्र अर्पित किया एवं शहीद को सलामी दी।  इस पर प्रवेश द्वार बनाने के लिए  श्रद्धांजलि सभा को  शहीद की पत्नी इंन्द़ावती देवी,रामाश्रय मिश्र, अमित सिंह, लक्ष्मण उपाध्याय,संन्दीप सिंह कुशवाहा,मदनमोहन सिंह,अनिल राय,हरबंश राय, जयप्रकाश राय सोनू, गोविंद कुशवाहा,आर0एल0 रावत ने आदि ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।अंत में कार्यक्रम के संयोजक रामाश्रय मिश्र ने सभी आगंतुकों के प़ति आभार जताया। संचालन बिनोद राय ने किया

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp