*गाजीपुर*। पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर थाना पदाधिकारी भांवरकोल विवेक कुमार तिवारी ने पुलिस ध्वज फहराकर झंडे को सलामी दी । उन्होंने बताया कि 23 नवंबर पुलिस के लिए गौरवशाली, अति महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक दिन है। शक्ति एवं निष्ठा के प्रतीक नीले और लाल रंग के ध्वज ने उत्तर प्रदेश पुलिस को एक गौरवशाली पहचान दी है। थानाध्यक्ष ने कहा की पुलिस ध्वज फहराने और उसके प्रति सम्मान प्रदर्शित करते समय हमें आत्माभिमान की अनुभूति होती है और हम सभी में कर्तव्यनिष्ठा की नई ऊर्जा संचारित होती है, जो हमें नये जोश और उत्साह के साथ कर्तव्यपालन के लिए प्रेरित करती है।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी शेखर सेंगर ने उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद मनोज कुमार पाठक को पुलिस ध्वज प्रतीक लगाया।
