गाज़ीपुर। शादियाबाद थाना अंतर्गत कटघरा निवासी अंजनी सिंह पर कुछ मनबढ़ लोगों द्वारा प्राण घातक हमला किया गया,व अवैध असलहे के मुठीया से सिर पर प्रहार किया गया,घटना के बाद अंजली सिंह द्वारा शादियाबाद थाने में तहरीर देकर सूचना दी गई की जमीनी विवाद के चलते मनबढ़ लोगों द्वारा गाली गलौज और अवैध असलहे से हमला किया गया,जिससे अंजनी सिंह घायल हो गए।
इस मामले के संबंध में शादियाबाद थाना प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया कि तहरीर मिली है जांच चल रही है,जो दोषी होगा उसे पर उचित कार्रवाई की जाएगी।