Ghazipur news: 25 हज़ार रुपए का इनामिया अमन यादव पुलिस मुठभेड़ में घायल

On: Wednesday, December 4, 2024 7:47 AM


गाजीपुर। थाना सैदपुर व थाना खानपुर की संयुक्त पुलिस  टीम द्वारा 25000/- रुपये का इनामिया /वांछित बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार हुआ है जिसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा .315 व 02अदद खोखा कारतूस .315 बोर व 01 अदद मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट बरामद किया गया।
दिनांक 04.12.24 को  अपराध एवम् अपराधियो के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत दौरान ए रात्रि गश्त थाना प्रभारी खानपुर व प्रभारी निरीक्षक सैदपुर मय टीम जोगीपुर तिराहे पर मौजूद थे कि जरिए मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक वांछित अपराधी जो पूर्व में कई घटनाएं कर चुका है ग्राम डहरा कला की तरफ से भीमापार की तरफ अपने दोस्त से मिलने बिना न प्लेट की मोटरसाइकिल से जाएगा मुखबिर खास की सूचना को सही मानते हुए मय टीम मसूदा मोड पर पहुंचे ही थे कि सामने से एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया व पुलिस की गाड़ी देखकर वापस मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा जिससे उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर वहीं गिर गई व दौड़कर ग्राम मसूदपुर पिच रोड पर झाड़ियों की तरफ भागने लगा पुलिस टीम द्वारा जब रुकने को बोला गया तो मौजूद झाड़ियों की आड़ लेकर पुलिस टीम पर जान  से मारने की नियत से, निशाना लगाकर फायर करने लगा, पुलिस टीम द्वारा आत्मराक्षार्थ में संतुलित फायरिंग की गयी तो उसके बाये पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया । जिसे तत्काल मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए जिला सीएचसी सैदपुर गाजीपुर उपचार  हेतु  सेकंड मोबाइल से भेजा गया । उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस पूछताछ में घायल व्यक्ति/अभियुक्त अमन यादव उर्फ हर्ष नारायण यादव पुत्र सुरेश यादव ग्राम सरायसदकर थाना शादियाबाद जनपद गाज़ीपुर द्वारा  बताया गया कि मै थाना सैदपुर गाजीपुर से मुकदमे में वांछित चल रहा हूँ जब आप लोगों ने मुझे रोका तो पकड़े जाने के डर से भागने लगा और पकड़ा न जाऊ इसलिए मैं पुलिस पर फायरिंग करने लगा मुझसे गलती हो गयी है मुझे माफ़ कर दीजिए।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp
Notifications Powered By Aplu