Ghazipur news: भांवरकोल औद्योगिक गलियारे में फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए कंपनी ने देखी जमीन,किसानों को होगा फायदा


गाजीपुर।मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के हैदरिया स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे यूपीडा द्वारा औद्योगिक गलियारे के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा औद्योगिक गलियारों में फूड प्रोसेसिंग यूनिट (खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां) सहित अन्य औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने की योजना है। इस योजना से जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगा और किसानों को बेहतर मूल्य मिलेगा।औद्योगिक गलियारे में फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने वाले इकाई के अधिकारी अकरम बेग ने बताया कि सोमवार भांवरकोल क्षेत्र के हैदरिया स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारे में जमीन देखी गई है और किसानों से संवाद किया गया है और उन्होंने बताया कि गलफूड कंपनी द्वारा टमाटर से केचप,सफल मटर,मिर्च पेस्ट सहित अन्य सामग्री तैयार किए जाएंगे। जिससे स्थानीय किसानों को फायदा होगा और उन्हें उचित मूल्य मिलेगा। वहीं स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। मुहम्मदाबाद इलाके में मिर्च टमाटर, मटर सहित अन्य सब्जियों की खेती बड़े पैमाने पर होती है। कंपनी के विजिट से किसानों में एक नई उम्मीद जगी हुई है।शासन की मंशा के मुताबिक अधिग्रहित जमीन पर उद्योग धंधा स्थापित कर इलाके के लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। विदित हो कि इलाके के पखनपुरा, मच्छटी, अवथही, सोनाड़ी, महेशपुर, बढ़नपुरा, दोनपाह का लगभग 1800 बीघा औद्योगिक कॉरिडोर में अधिग्रहित करने की योजना है। जिसमें 100 हेक्टेयर से अधिक जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है। उपजिलाधिकारी कार्यालय मुहम्मदाबाद से मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ से आई कंपनी के प्रतिनिधियों ने औद्योगिक गलियारे में अधिग्रहित जमीन देखी है। इस मौके पर एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी, कंपनी के अकरम बेग, जेई सुरेंद्र कुमार, अंबुज , लेखपाल राम जी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
















