top newsउत्तरप्रदेशगाजीपुर न्यूज़गाजीपुर समाचारबेकिंग न्यूज़भांवरकोलसड़क दुघर्टना

Ghazipur news: भांवरकोल बढ़नपुरा में सूखी मछली लदी आइशर पलटी,बाल बाल बचे ड्राइवर खलासी


भांवरकोल थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बढ़नपुरा गांव के पास अर्धरात्रि में एक बड़ा हादसा हो गया। गाजीपुर से बक्सर (बिहार) की ओर सूखी मछली लादकर जा रही आइशर वाहन (RJ29GW5982) चालक का संतुलन बिगड़ने से सड़क किनारे अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार के कारण वाहन सड़क किनारे लगे पांच बिजली के पोल तोड़ते हुए पास के गड्ढे में पलट गया।
दुर्घटना होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और तत्परता दिखाते हुए वाहन में फंसे चालक व खलासी को बाहर निकाल लिया। सौभाग्य से दोनों को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वे बाल-बाल बच गए। हादसे की सूचना मिलते ही मच्छटी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन तथा घटनास्थल की सुरक्षा व्यवस्था अपने हाथों में ले ली।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। वाहन पलटने से राजमार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने सुचारू कराया। बिजली के पोल क्षतिग्रस्त होने से आसपास क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई, जिसकी सूचना संबंधित विभाग को दे दी गई है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।इस संबंध में जेई चन्दन कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त पोल एवं तार का पैसा नहीं दिए तो प्राथमिकता दर्ज करवाई जाएगी

इस संबंध में भांवरकोल थानाध्यक्ष ने बताया कि अगर तहरीर मिलती कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button