Chandauli news : चंदौली में यहाँ नहर में मिला देवरापुर गांव निवासी मुन्ना यादव का शव,चाकू से गोद कर हत्या की आशंका

Published on -

Chandauli news : जिले के बलुआ थाना(balua thana) क्षेत्र के बंशीपुर(Bansipur) ग्राम सभा के समीप नहर में बीती रात एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर शव फेंके के जाने के बाद सुबह जब उसका शव दिखा तो क्षेत्र में सनसनी मच गई।
सूचना के बाद सीओ सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।

देवरापुर गांव का निवासी है मुन्ना यादव

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के बंशीपुर ग्राम सभा के समीप नहर में देवरापुर(Devrapur) गांव के निवासी मुन्ना यादव(Munna Yadav) 25 वर्षीय का रक्त रंजीत शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीण जब सुबह शौच करने के लिए खेत की तरफ देख तो नहर में एक जवान युवक का लहू लुहान शव दिखाई दिया तो लोग सीखने चिल्लाने लगे। तत्काल घटना की सूचना 112 नंबर व बलुआ पुलिस को दी गई जिस पर सीओ सकलडीहा रघुराज ,बलुआ थाना अध्यक्ष आशीष मिश्रा सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई ।पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्यवाही में जुट गई है और मामले की जांच कर अपराधियों के सुराग लगी गई ।बताया जा रहा है कि मृतक मुन्ना यादव जौनपुर में शराब के ठेके पर काम करता था पिछले कई महीनो से घर आया हुआ था, कल वह घर से निकला था और सुबह उसकी बंशीपुर ग्राम सभा के समीप नहर में शव मिला है। मृतक के शरीर पर चाकुओं के कई निशान भी हैं। आशा व्यक्त की जा रही है कि मुन्ना यादव की चाकूओ से गोद कर नृशंस हत्या की गई है।

जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी : सीओ सकलडीहा रघुराज

इस संबंध में सीओ सकलडीहा रघुराज(CO Sakaldiha Raghuraj) ने बताया कि मुन्ना यादव नामक व्यक्ति का हत्या कर शव नहर में फेंका गया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने लेने के बाद अग्रिम कार्यवाही कर रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

About the Author
For Feedback - [email protected]