Ghazipur news: भांवरकोल कूड़ा फेंकने के विवाद में महिला से मारपीट, मुकदमा दर्ज

भांवरकोल (गाजीपुर)। थाना भांवरकोल क्षेत्र के ग्राम सजना, पोस्ट लोहापुर में कूड़ा फेंकने को लेकर हुए विवाद में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता धनश्वरी देवी पत्नी स्व. कैलाश राजभर ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 21 जनवरी 2026 को दिन में करीब सात बजे पड़ोसियों द्वारा उनके नाती के साथ मारपीट की जा रही थी। बीच-बचाव करने पर आरोपितों ने लाठी-डंडों से उन पर भी हमला कर दिया।
पीड़िता के अनुसार, आरोपित उर्मिला देवी पत्नी रामदयाल गोंड एवं पूजा देवी पत्नी रामदयाल गोंड ने उन्हें दोनों हाथों, ललाट और पीठ पर गंभीर चोटें पहुंचाईं। इस दौरान गाली-गलौज करते हुए जान-माल की धमकी भी दी गई। घायल अवस्था में पीड़िता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।















