top newsउत्तरप्रदेशगाजीपुर न्यूज़गाजीपुर समाचारबेकिंग न्यूज़ब्रेकिंगभांवरकोल

Ghazipur news: भांवरकोल पखनपुरा पहुंचे पूर्व सांसद अतुल राय का हुआ भव्य स्वागत


भांवरकोल: पखनपुरा गांव में उस समय विशेष माहौल देखने को मिला, जब घोसी के पूर्व सांसद अतुल राय का आगमन शेख तनवीर के दवा प्रतिष्ठान अल-मिज़ान मेडिकल स्टोर पर हुआ। उनके पहुंचते ही क्षेत्र में उत्साह का माहौल बन गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर पप्पू प्रधान, फखरेआलम खां, जिशान खान, एहसान खान, महेशपुर प्रथम के प्रधान जुनैद खान, फहीम खान सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। वहीं समाजसेवी यूसुफ रज़ा, शहबाज मासूम, वसीम समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के सम्मानित नागरिक भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
पूर्व सांसद अतुल राय ने उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए क्षेत्र की समस्याओं, विकास कार्यों और जनहित के मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना ही सच्चा और टिकाऊ विकास है। ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं साझा कीं और क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर आशा जताई।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जहां जनप्रतिनिधियों के साथ आम लोगों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button