Ghazipur news : भांवरकोल थानाध्यक्ष के सख्त तेवरों का दिखने लगा असर अपराधियों में खलबली

Published on -


गाजीपुर। भांवरकोल थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी के अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध लगातार मानेटरिग से क्षेत्र में अपराधियों में खोप व्याप्त हो गया है जब से थाना पदाधिकारी की कुर्सी विवेक ने संभाली है तब से कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने अपराधी खौफ खाए हुए हैं अपने सख्त तेवरों के लिए विवेक पहले से ही जाने जाते रहे हैं अभियान लंगड़ा के तहत कई अपराधियों के पैर में गोली लगी है भांवरकोल क्षेत्र के मनचलों शराब तस्करों एवम् गौ तस्कर में अब साफ खौफ देखा जा सकता है आपको बताते दे की थाना भांवरकोल के प्रभारी के पद संभालने से पूर्व भी वह जदपद जौनपुर में वह थानाध्यक्ष का कार्यभार संभाला चूकें क्षेत्र में काफी लोकप्रियता बनाए हुए हैं गाजीपुर जनपद में उनकी पहली पोस्टिंग भांवरकोल थाने में हुई

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in