Copyright Act :सुप्रीम कंपनी के जांच दल ने बाबा बिल्डिंग मटेरियल पर मारा छापा,नकली माल बरामद हाइलाइट्स
- चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत कटेसर गांव में नकली पाइप व टंकी बेचे जाने का बड़ा मामला
- सुप्रीम लाइफलाइन कंपनी के नाम से नकली माल बेचे जाने की शिकायत
- सुप्रीम कंपनी के जांच दल ने बाबा बिल्डिंग मटेरियल पर मारा छापा
- पांच पानी की टंकियां, 10 बोरवेल पाइप, आठ बंडल वाटर सप्लाई वायरिंग पाइप व अन्य संबंधित उपकरण बरामद
- कॉपीराइट एक्ट के अंतर्गत होगी कार्रवाही
चंदौली जिले के मुगलसराय(Mughalsarai) कोतवाली अंतर्गत कटेसर गांव में नकली पाइप व टंकी बेचे जाने का बड़ा मामला सामने आया है. सुप्रीम लाइफलाइन कंपनी(Supreme Company’s) के नाम से नकली माल बेचे जाने की शिकायतें कंपनी के अधिकारियों द्वारा चार महीने से की जा रही थी. शनिवार को कंपनी के जांच दल ने स्थानीय पुलिस के सहायता से कटेसर स्थित बाबा बिल्डिंग मटेरियल(baba building material) नामक दुकान पर छापा मारा और नकली माल जब्त किया. जांच के लिए कंपनी की चार सदस्यीय टीम, जिसमें सौरभ नशकर जांच अधिकारी और पौशिक विश्वास सीनियर जांच अधिकारी शामिल थे ।
नकली पाइप व टंकी बिक्री के मामले में पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट(copyright act) के अंतर्गत कार्रवाही प्रारंभ
जिन्होंने पूरे मामले की जांच की. टीम ने पाया कि दुकान पर नकली टंकियां, बोरवेल पाइप व वाटर सप्लाई की वायरिंग पाइप बेची जा रही थीं. जिसको लेकर जांच टीम ने कापीराइट एक्ट के तहत स्थानीय पुलिस में शिकायत करते हुए कार्रवाई की. जब्त किए गए सामानों में पांच पानी की टंकियां, 10 बोरवेल पाइप, आठ बंडल वाटर सप्लाई वायरिंग पाइप व अन्य संबंधित उपकरण थे. जिनके खुदरा मूल्य लगभग दो लाख बताई गई. पुलिस जब्त किए गए सामान को थाने ले जाकर कॉपीराइट एक्ट(copyright act) के अंतर्गत कार्रवाही प्रारंभ किया.
क्या कहते है दूकान के मालिक ;
इस संबंध में दुकान मालिक अश्वनी गुप्ता ने कहा कि हम केवल माल खरीदते हैं, जिसका जीएसटीबिल के आधार पर बिक्री करते हैं. हमें यह नहीं पता होता कि कौन-सा सामान असली है और कौन-सा नकली. वही पुलिस और कंपनी की जांच टीम सूचना के आधार पर अन्य दुकानों की भी पड़ताल कर रही है. सूचना यह भी थी कि इस प्रकार से नकली माल का नेटवर्क चंदौली और आसपास के क्षेत्रों में फैला हुआ है. जिस पर आगे भी कार्यवाही करते रहेंगे.
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुगलसराय थाने में अभियोग पंजीकृत
जांच अधिकारी पौशिक विश्वा ने कहा कि सुप्रीम लाइफलाइन कंपनी का मुख्यालय मुंबई, दिल्ली व कोलकाता में है. जिसने एक अभियान के अंतर्गत कंपनी की टीम ने रविवार को वाराणसी व चंदौली में विभिन्न स्थानों पर जांच की और कार्यवाही भी की जाएगी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुगलसराय थाने में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।