Ghazipur news: भांवरकोल कुडेसर कृष्ण जन्मोत्सव पर श्रीमद्भागवत कथा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब



कृष्ण जन्मोत्सव पर श्रीमद्भागवत कथा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
भांवरकोल (गाजीपुर)। भांवरकोल क्षेत्र के कुंडेसर गांव में आयोजित नौ दिवसीय श्री सीताराम महायज्ञ के अंतर्गत श्रीमद्भागवत कथा महापुराण के चौथे दिन कृष्ण जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बजरंग अखाड़ा परिषद के पीठाधीश्वर धर्मदूत स्वामी हरि प्रकाश जी महाराज ने कथा के माध्यम से भक्तों को धर्म और सत्य का संदेश दिया।
कथावाचन के दौरान स्वामी हरि प्रकाश जी महाराज ने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर दुष्टों का अत्याचार अत्यधिक बढ़ जाता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतार लेकर अधर्म का नाश करते हैं। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भी इसी उद्देश्य से हुआ था। उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, जिसे सभी भक्त बड़े धूमधाम और उल्लास के साथ मनाते हैं।
कृष्ण जन्म की झांकी, भजन-कीर्तन और जयकारों से पूरा पंडाल भक्तिमय हो उठा। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही और देर रात तक भक्ति का माहौल बना रहा। आयोजन समिति की ओर से व्यवस्था की सराहना करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज में सद्भाव और संस्कारों का प्रसार होता है।
















