Ghazipur news:ड्रग डीलर्स एसोसिएशन गाजीपुर का वार्षिक सम्मेलन का हुआ आयोजन
*गाजीपुर*। ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी गाजीपुर की आम सभा की कार्य शाला लहुरी काशी पैलेस चन्दन नगर में चेयरमैन अजय सर्राफ की अध्यक्षता में हुई जिसमें उत्तर प्रदेश केमिस्ट संघर्ष समिति के संयोजक श्री राजेन्द्र सैनी जी तथा श्री विभा शंकर जी एवं संस्थापक श्री रमेश माहेश्वरी जीऔर प्रवीण बाजपेई जी ने अपने अपने दवा व्यवसाईयो को समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गाजीपुर में प्रदेश के आस पास जिलों के भी पदाधिकारी शामिल होकरके अपने अपने विचार व्यक्त किए।सभा में संरक्षक अरविंद राय उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश तिवारी कोषाध्यक्ष आशिष राय संयुक्त मंत्री प्रदीप कुशवाहा के साथ साथ संगठन मंत्री धीरज गुप्ता आडिटर राम आशीष प्रजापति मिडिया प्रभारी सन्तोष राय सहित कई सम्मानित केमिस्ट पुरे जिले से उपस्थित रहे।
ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी गाजीपुर के सभी पदाधिकारी जीतने भी सम्मानित केमिस्ट भाई अपना कीमती समय निकाल कर आए सभी का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हैं।
अश्विनी राय महामंत्री
ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी गाजीपुर 🙏🏻