उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: दुल्लहपुर नेत्र चिकित्सा शिविर में मिले मोतियाबिंद के 50 मरीज

img 20241229 wa06486294267824026266320




गाजीपुर। क्परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामूपुर दुल्लहपुर पर रविवार को आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में 250 लोगों की आंखों की निःशुल्क जांच व दवा का वितरित किया गया।
नेत्र चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज कुमार ने बताया कि जांच में मोतियाबिंद से ग्रस्त 50 मरीज मिले हैं, जिनको दवा दी गयी है। इन मरीजों को जल्द ही जिला मुख्यालय पर निःशुल्क ऑपरेशन करके चश्मा दिया जाएगा। इस मौके पर नेत्र चिकित्सक डा. कैलाश पति, डॉ.अजय कुमार, स्टाफ नर्स प्रतियोगिता राय, एएनएम अर्चना, फार्मासिस्ट  रामसुरेश चौरसिया, वार्ड ब्याव अखिलेश यादव, निशार, नंद लाल यादव, समाजसेवी अनिकेत चौहान, सुनील यादव, संदीप प्रजापति, प्रदीप चौहान  आदि लोग उपस्थित रहे।

img 20241229 wa06374865533634900563719

Related Articles