गाजीपुर
Ghazipur news : जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित ईवीएम गोदाम का निरीक्षण करने पहुंची जिलाधिकारी आर्यका अखौरी
गाजीपुर। जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने दिसंबर माह के त्रैमासिक निरीक्षण के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित ईवीएम गोदाम का निरीक्षण किया. इस दौरान गोदाम को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला गया. निरीक्षण में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और अन्य सुरक्षा मानकों का गहनता से परीक्षण किया गया.
जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम में लागू सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल की जांच करते हुए संतोष व्यक्त किया. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभय शंकर मिश्रा, प्रधान सहायक देवी सिंह, भाजपा के जिला कार्यालय मंत्री राजन प्रजापति, सपा के जिला सचिव राजेश कुमार यादव और कांग्रेस के प्रतिनिधि रविकांत राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.