Ghazipur news: भांवरकोल रेवसड़ा गांव में झोपड़ी में लगी आग, हादसे में गई बकरी की जान

On: Friday, January 3, 2025 7:07 PM

Ad

गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के रेवसड़ा गांव में शुक्रवार की सुबह 10 बजे के करीब अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार रेवसड़ा गांव निवासी लवकुश राम पुत्र कैलाश राम की झोपड़ी में अज्ञात कारणों भीषण आग लग गई और झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। इस आग लगी की घटना में एक बकरी की भी जलकर मौत हो गई। सहसा लगी आग की पूरे क्षेत्र में दिनभर चर्चा होती रही और लोगों ने खदसा जताया कि आलाव तापने के दौरान ही झोपड़ी में आग लग गई।

Ad2

1) सामान जलकर राख
झोपड़ी में रखा भूसा, पुआल की कुट्टी, चारपाई, ओढ़ना बिछौना एवं अन्य गृहस्थी का सामान तथा एक बकरी की जलकर मौके पर ही मौत हो गई।
आज
आग पर पाया काबू
आग की लपटे उठता देख ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक उसमें बंधी एक बकरी की जलकर मौत हो चुकी थी।

बोले क्षेत्रीय लेखपाल
क्षेत्रीय लेखपाल अफसर अली ने बताया कि आग में लवकुश राम की झोपड़ी जली है। शासन को रिपोर्ट बनाकर भेजा जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp