
गाजीपुर/भांवरकोल थाना क्षेत्र के समीपवर्ती नरही थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार बदमाश शिवम को वारंट बी के जरिए रिमांड पर लेगी भांवरकोल पुलिस।
ज्ञात हो कि कोटवां में गत 01 जनवरी को हुए दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी शिवम भागते समय रास्ते में थाना क्षेत्र के मनियां पर पानी गुटका बेचने वाले मनियां गांव निवासी आशीष राय पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर मौके से भाग निकला था।
जिसका इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि इस घटना में शिवम् राय के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। पुलिस जल्द ही उसे कोर्ट से वारंट बी के जरिए उसे रिमांड पर लेगी।