Ghazipur news: मरदह वृद्ध की हत्या से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

On: Monday, January 6, 2025 4:36 PM
गाजीपुर एसपी डॉ ईरज राजा




गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के बोगना गांव में एक 70 वर्षीय वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या से सनसनी फैल गई है। मृतक जयकरण राम रविवार रात घर पर खाना खाने के बाद अपने ट्यूबवेल पर सोने गए थे। सोमवार सुबह खेत की ओर गए ग्रामीणों ने उन्हें खून से लथपथ अवस्था में पाया।

गांव में मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जयकरण राम दो पुत्रों के पिता थे। बड़ा बेटा लाल बहादुर, जो विदेश में काम करता है, इन दिनों घर पर मौजूद है। छोटा बेटा जंग बहादुर दिल्ली रोडवेज में कार्यरत है।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम जुटी जांच में

घटना की सूचना पर मरदह पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया। मरदह थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों का बयान

गांव के लोगों ने बताया कि जयकरण राम मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे और उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।

पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है, लेकिन घटना के पीछे के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp