5.99 लाख रुपये कीमत और 20km माइलेज के साथ मार्केट में धूम मचा रही ये SUV कार, हुंडई और महिंद्रा के उड़ जाएंगे होश

On: Tuesday, January 7, 2025 11:09 AM
Nisaan Magnite

5.99 लाख रुपये कीमत और 20km माइलेज के साथ मार्केट में धूम मचा रही ये SUV कार, हुंडई और महिंद्रा के उड़ जाएंगे होश। जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने भारत में अपनी बिक्री की आंकड़ों का खुलासा कर दिया है। सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक बीते साल 2024 में कंपनी ने 91,184 गाड़ियां बेची हैं। इसी में से एक कार निसान की नई मैग्नाइट है. भारत में कम्पनी ने पिछले साल अक्टूबर में नई मैग्नाइट फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था. अब तक इस SUV ने 10,000 से अधिक बुकिंग हासिल कर ली है। इस गाड़ी की कुल बिक्री 1.5 लाख को पार कर गई। भारत के अलावा यह SUV घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में लोकप्रिय रही है।

Ad

नई Nisaan Magnite फेसलिफ्ट का लुक और फीचर्स 

निसान की नई मैग्नाइट का केबिन यह ऑल-लेदर ट्रीटमेंट के साथ आता है। इसमें वायरलेस चार्जर की सुविधा मिलती है। वही 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में अब नए ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं। साथ ही नई मैग्नाइट में सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ भी है। इस कार में क्लस्टर आयोनाइजर लगा है जिसकी मदद से गाड़ी के अंदर की हवा को क्लीन किया जा सकता है। नई मैग्नाइट में नया बंपर, नई ग्रिल, सिग्नेचर बूमरैंग-स्टाइल DRL और ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स शामिल किया गया है। कार में 16-इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं तो वहीं  पीछे की तरफ स्मोक्ड इफेक्ट के साथ अपडेट टेल लैंप मिलते हैं।

Ad2

Nissan Magnite का दमदार इंजन और माइलेज

इंजन और माइलेज की बात करें तो निसान की नई मैग्नाइट में दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.0L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलते हैं। ये इंजन 6-स्पीड MT या CVT गियरबॉक्स के साथ आते हैं। इस इंजन के साथ नई मैग्नाइट आपको 20kmpl तक की माइलेज ऑफ़र करती है।

नई Nisaan Magnite फेसलिफ्ट की कीमत

कीमत की बात करें तो नई Nisaan Magnite फेसलिफ्ट की कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 11.50 लाख रुपये तक जाती है। मैग्नाइट फेसलिफ्ट में 6 वेरिएंट मिलते हैं जिसमें विसिया, विसिया+, एसेंटा, एन-कनेक्टा, टेकना और टेकना+ शामिल है। निसान ने नई Magnite की कीमत में इजाफा नहीं किया था और ये इस गाड़ी के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट साबित हुआ है। 5.99 लाख रुपये कीमत और 20km माइलेज के साथ मार्केट में धूम मचा रही ये SUV कार, हुंडई और महिंद्रा के उड़ जाएंगे होश।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp