6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 5160mAh बैटरी वाला Redmi 14C 5G Smartphone लांच

Published on -

6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 5160mAh बैटरी वाला Redmi 14C 5G Smartphone लांच। Xiaomi ने हालही में एक नया किफायती स्मार्टफोन Redmi 14C 5G इसी हफ्ते लॉन्च किया गया था और इसकी बिक्री आज से शुरू हो गई है. अगर आप भी सस्ते दाम में अच्छे फीचर्स वाले फ़ोन की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए यह फोन अच्छा विकल्प हो सकता है. आइये जानते हैं कि Xiaomi कंपनी के इस साल के पहले स्मार्टफोन में क्या फीचर्स हैं, इसकी कीमत कितनी है और इसे कहां से खरीद सकते हैं.

Redmi 14C 5G Smartphone के स्पेसिफिकेशन्स

किफायती स्मार्टफोन Redmi 14C 5G फोन में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 4 Gen 2 चिपसेट दिया गया है, जो 5G कैपेबल प्रोसेसर है. यह एंड्रॉयड 14 पर बेस Xiaomi के हाइपरOS पर रन करता है. इस फोन को डस्ट और वाटर रजिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग मिली हुई है. इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए डुअल 5G सिम सपोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. ये स्मार्टफोन स्टारलाइट ब्लू, स्टारडस्ट पर्पल और स्टारगेज ब्लैक शेड में आता है.

Redmi 14C 5G Smartphone का कैमरा और बैटरी 

कैमरा और बैटरी की बात करे तो Redmi 14C 5G फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जो 50MP प्राइमरी सेंसर से लैस है. इसमें वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है. वही अगर बैटरी की बात करें तो इसमें 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी दी गई है. वही ग्राहकों को बॉक्स में 33W का एडेप्टर भी मिलेगा. इसकी ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक एक्सटेंड किया जा सकता है.

Redmi 14C 5G Smartphone की कीमत और उपलब्धता

भारतीय मार्केट में यह फोन तीन वेरिएंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत 9,999 रुपये, 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 11,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. Redmi 14C 5G की सेल शुरू हो गई है. यह कंपनी के रिटेल आउटलेट, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है.

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in