8,850mAh की बैटरी और नैनो टेक्स्चर डिस्प्ले वाला Xiaomi Pad 7 हुआ लॉन्च

On: Saturday, January 11, 2025 12:38 PM
Xiaomi Pad 7

8,850mAh की बैटरी और नैनो टेक्स्चर डिस्प्ले वाला Xiaomi Pad 7 हुआ लॉन्च। चीनी कंपनी Xiaomi एक बार फिर एक नया टैब लेकर हाजिर है. कंपनी ने आज Xiaomi Pad 7 को लॉन्च किया है. इसे Xiaomi Pad 6 के मुकाबले कई अपग्रेड के साथ लॉन्च किया गया है. Xiaomi का दावा है कि यह भारत का पहला टैबलेट है, जिसमें नैनो टेक्स्चर डिस्प्ले दिया गया है. यह बिना किसी ग्लेयर के वाइब्रेंट कलर देता है. इससे विजुअल एक्सपीरियंस बेहतर बनता है. आइये आगे जानते है टैबलेट के अन्य फीचर और कीमत के बारे में…

Ad

Xiaomi Pad 7 Design

डिजाइन की बात करें कंपनी ने अपनी नई टैबलेट के लुक में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. इसके कई डितो जाइन एलिमेंट Pad 6 से शेयर किए गए हैं. रियर में स्क्वेयर कैमरा मॉड्यूल मिला है. इसमें फ्लैट फ्रेम के साथ स्लीक मेटल यूनिबॉडी डिजाइन मिला है. हॉरिजॉन्टली पकड़ने पर पावर बटन लेफ्ट साइड में मिलता है, जबकि टॉप एज में वॉल्यूम रॉकर और स्टाइलस को मेग्नेटिकली चार्ज करने के लिए डेडिकेटेड स्पेस मिलता है. 8,850mAh की बैटरी और नैनो टेक्स्चर डिस्प्ले वाला Xiaomi Pad 7 हुआ लॉन्च।

Ad2

Xiaomi Pad 7 Display and Processor

डिस्प्ले की बात करें तो, Xiaomi Pad 7 में 11.2 इंच IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 3.2K रेजॉल्यूशन के साथ आता है. यह 144Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. Pad 7 में कंपनी ने क्वाड स्पीकर सेटअप दिया है. वही इसमें स्नैपड्रेगन 7+ Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. इसका 8GB+128GB वेरिएंट भी लॉन्च किया गया है. यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड कंपनी के हाइपर OS 2.0 पर रन करती है.

Xiaomi Pad 7 Camera and Battery

कैमरा की अगर बात करें तो Xiaomi Pad 7 का रियर मॉड्यूल कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन से प्रेरित है. स्क्वेयर आकार वाले इस मॉड्यूल में 13MP कैमरा सेंसर और LED फ्लैश मिलता है. वही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 8MP कैमरा दिया गया है. वही पावर के लिए इसमें 8,850mAh की दमदार बैटरी मिलती है.

Xiaomi Pad 7 Price and Availability

कीमत की बात करें तो Xiaomi Pad 7 के बेस 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 12GB+256 वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और इसके नैनो टेक्स्चर डिस्प्ले एडिशन के लिए 31,999 रुपये कीमत रखी गई है. यह स्मार्टफोन ग्रेफाइट ग्रे, मिराज पर्पल और सेग ग्रीन कलर में आता है. यह 13 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसे अमेजन, कंपनी की वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp