Ghazipur news: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: ट्रेलर और पैसेंजर बस की टक्कर में तीन गंभीर घायल, कई अन्य को मामूली चोटें

On: Saturday, January 11, 2025 1:17 PM





गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 299 चैनेज पर डोंडसर गांव के सामने घने कोहरे के कारण एक ट्रेलर और दिल्ली से पटना जा रही पैसेंजर बस की भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की बचाव टीम ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए मरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

हादसे की जानकारी:
दिल्ली के कश्मीरी गेट से पटना जा रही इस बस में लगभग 20 से अधिक यात्री सवार थे। हादसा घने कोहरे के कारण हुआ, जब बस ट्रेलर से टकरा गई। बस के केबिन में बैठे यात्रियों, सूरज पासवान और दीपक पासवान, ने बताया कि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मरदह थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह के अनुसार, घायलों में से दो की हालत गंभीर है। फिलहाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका इलाज जारी है। पुलिस और बचाव दल घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp