मात्र ₹6.35 लाख में खरीद लाए प्रीमियम लुक और 23 के माइलेज वाली Maruti Suzuki Baleno कार
मात्र ₹6.35 लाख में खरीद लाए प्रीमियम लुक और 23 के माइलेज वाली Maruti Suzuki Baleno कार. देश की बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार बलेनो को नए अवतार में लॉन्च किया है. इस नई बलेनो को कंपनी ने सबसे किफायती कीमत में पेश किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे खरीद सकें. कंपनी ने नई बलेनो में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं जो इसे अपने सेगमेंट में बेहतरीन विकल्प बनाते हैं. आइए जानते हैं विस्तार से इस नई बलेनो के बारे में…
Maruti Baleno Price
कीमत की बात करे तो मारुति सुजुकी ने नई बलेनो को बेहद किफायती कीमत में लॉन्च किया है. इस कार की शुरुआती कीमत मात्र 6.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह कीमत इसे अपने सेगमेंट में सबसे सस्ती कारों में से एक बनाती है. इस कीमत में इतने अच्छे फीचर्स वाली कार मिलना वाकई एक अच्छी डील है.
Maruti Baleno Engine
इंजन की बात करे तो बलेनो कार में 1.2 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ आता है. यह इंजन न केवल पावरफुल है बल्कि फ्यूल एफिशिएंट भी है. यह कार प्रति लीटर 22.94 किलोमीटर तक का माइलेज देती हैं.
Maruti Baleno Features
नई बलेनो कार में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स और सुजुकी कनेक्ट टेक्नोलॉजी, हिल होल्ड असिस्ट, ईएसपी, स्पीड अलर्ट सिस्टम और एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स शामिल हैं. ये फीचर्स इस कीमत रेंज में बेहद आकर्षक हैं.
Maruti Baleno Features
मारुति बलेनो कार मार्केट में चार वेरिएंट्स Sigma, Delta, Zeta और Alpha में आती है. वही कलर ऑप्शन की बात करे तो ये कुल बलेनो 8 कलर Arctic White, Opulent Red, Pearl Midnight Black, Midnight Black Pearl, Grandeur Grey, Luxe Beige, Nexa Blue और splendid Silver में भी मिलती है.