Ghazipur News : छत्तीसगढ़ में डीआईजी बने गाजीपुर के लाल डा. संतोष कुमार सिंह

On: Wednesday, January 15, 2025 3:14 PM
Ghazipur News: Dr. Santosh Kumar Singh, DIG in Chhattisgarh

Ghazipur News । छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक जुनेजा ने पुलिस सेवा में 14 वर्षों का सफल कार्यकाल पूरा करने वाले डॉ. संतोष कुमार सिंह, आईपीएस, को पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर प्रोन्नति के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर “पीपिंग सेरेमनी” का आयोजन किया गया, जहां श्री जुनेजा ने डॉ. संतोष कुमार सिंह को डीआईजी रैंक(DIG in Chhattisgarh) प्रदान की।

">

कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण में जो योगदान दिया है, वह प्रशंसनीय : डॉ. एस. मधुप

इस उपलब्धि पर ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव ग्रुप के चीफ कन्वीनर डॉ. एस. मधुप ने भी डॉ. संतोष कुमार सिंह को बधाई देते हुए उनकी मेहनत और समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि डॉ. सिंह ने अपने कार्यकाल में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण में जो योगदान दिया है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने विश्वास जताया कि अपनी नई जिम्मेदारियों में भी डॉ. सिंह उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। डॉ. संतोष कुमार सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने वरिष्ठ अधिकारियों, सहकर्मियों और परिवार को दिया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए एक नई जिम्मेदारी है, जिसे वे पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाएंगे।

Ad2

इस अवसर पर डीजीपी श्री जुनेजा ने डॉ. सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व और कर्तव्यनिष्ठा ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। उन्होंने यह भी कहा कि डॉ. सिंह जैसे अधिकारियों के प्रयास से विभाग की छवि मजबूत होती है और जनता का विश्वास बढ़ता है। समारोह में उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों ने डॉ. संतोष कुमार सिंह को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp