Devkali Ghazipur:ब्लाक का भ्रष्टाचार उजागर, बीडीओ साहब को कैमरे से लगता डर

On: Friday, January 17, 2025 3:41 PM

मनरेगा मास्टरोल में बन रही श्रमिकों की फर्जी हाजिरी, बासुपूर में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार

धरातल से नदारद मजदूरों की कागजों में हो रही उपस्थिति, कहीं बीडीओ साहब मेहरबान तो नहीं

Devkali ghazipur news । देवकली विकास खंड अंतर्गत बासुपूर ग्राम सभा में मनरेगा मजदूर धरातल छोड़ मनरेगा की मास्टरोंल में उपस्थित हो रहे हैं और खंड विकास अधिकारी जमालुद्दीन अली कैमरे पर बोलने में कतरा रहे हैं।
दरअसल मामला बीते 13 जनवरी को बासूपुर ग्राम सभा में एक पोखरी की खुदाई और सफाई के लिए करीब बारह बजे के आस पास 58 मनरेगा मजदूरों की आनलाईन हाजिरी लगाकर अपलोड कर दिया गया था.

">

वहीं करीब 12:47 मिनट पर धरातल पर एक भी मजदूर नहीं पाए गये। अब सवाल तो यह उठ रहा है कि इतना बड़ा भ्रष्टाचार किसके सह पर हो रहा है। फिलहाल मामला उजागर होने के बाद बड़े साहब मास्टरोंल जीरो करने की बात कह रहे हैं। जब जीपीएस लोकेशन का फोटो और वीडियो खंड विकास अधिकारी को दिखाया गया तो वह भी मीडिया के सामने कुछ कहने से कतराने लगे.

Ad2

ऐसे में सवाल तो यह उठता है कि धरातल से नदारद मजदूरों की कागजों में उपस्थित से ब्लाक प्रशासन का अनजान रहना विकास का पोल खोलता नजर आ रहा है। बीडीओ की उदासीनता से सरकार के जीरो टालरेंस की नीति को पलीता लगाया जा रहा है।

वर्जन –

मामला संज्ञान में आया है, मास्टरोंल जीरो करवा दूंगा। हम कैमरे में बात नहीं करेंगे जो लिखना है लिख दीजिए – जमालुद्दीन अली,खंड विकास अधिकारी, विकास खंड देवकली

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp