TRAI New SIM Card Rules:यूजर्स के लिए बड़ी राहत, महंगे रिचार्ज का झंझट खत्म, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव

On: Tuesday, January 21, 2025 6:07 PM
TRAI New SIM Card Rules

TRAI New SIM Card Rules:यूजर्स के लिए बड़ी राहत, महंगे रिचार्ज का झंझट खत्म, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव। आजकल कई लोग अपने फोन में डूअल सिम कार्ड यूज कर रहे हैं, लेकिन जुलाई 2024 में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे किए थे जिसके बाद से दो नंबर एक्टिव रखना काफी मुश्किल हो गया है। सेकंडरी सिम का इस्तेमाल तो काफी कम होता है लेकिन अगर उसमे रिचार्ज न हो तो नंबर बंद होने का खतरा बना रहता है। हालांकि अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। जी हां, TRAI ने SIM Card के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं जिसके बाद आपका नंबर एक छोटू प्लान पर भी लंबे टाइम तक एक्टिव रहेगा। कहा जा रहा है कि इस नए नियम से करोड़ों मोबाइल यूजर्स को सीधा फायदा होगा। यानी आपको अब सिम एक्टिव रखने के लिए महंगे रिचार्ज पर पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

Ad

TRAI New SIM Card Rules

दरअसल, TRAI के नए नियमों के चलते अब सेकंडरी सिम छोटू रिचार्ज से भी लंबे टाइम तक एक्टिव रहेगा। TRAI की कंज्यूमर हैंडबुक के मुताबिक, रिचार्ज एंड होने के बाद भी आपका सिम कार्ड 90 दिनों तक एक्टिव रहता है। यानी आप कुछ टाइम रुक कर भी रिचार्ज करवा सकते हैं। वहीं, अगर आपके सिम पर रिचार्ज खत्म हो चुका है लेकिन उसमें कम से कम 20 रुपये बैलेंस पड़ा है, तो आपकी कंपनी इसके बदले में आपको 30 दिन की वैलिडिटी देगी। इस हिसाब से बस 20 रुपये खर्च करके भी आप 120 दिन तक अपने सिम को एक्टिव रख सकते हैं। TRAI का कहना है कि ये नियम Jio, एयरटेल, VI और बीएसएनएल जैसे सभी नेटवर्क पर लागू होता है।यूजर्स के लिए बड़ी राहत, महंगे रिचार्ज का झंझट खत्म, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव।

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp