Automobile

360 डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ वाली Kia Syros की प्रीमियम कार launch

360 डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ वाली Kia Syros की प्रीमियम कार launch

360 डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ वाली Kia Syros की प्रीमियम कार launch. भारत में किआ मोटर्स ने अपनी मोस्ट-अवेटेड 7-सीटर साइरोस को लॉन्च कर दिया है. यह Sub 4m एसयूवी है जोकि सोनेट से थोड़ी बड़ी है लेकिन सेल्टोस से ज्यादा स्पेस रखती है. किआ साइरोस भारत में पांचवीं एसयूवी है, जिसका डिजाइन काफी अलग और प्रीमियम है. जिसमे 1.0 टर्बो पेट्रोल इंजन और डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर इंजन की पावर दी गई है. वही इसमें फीचर्स भी शानदार मिलते है।

Kia Syros Design

किआ साइरोस भारत में पांचवीं एसयूवी है, जिसका डिजाइन काफी अलग और प्रीमियम है. साइरोस में फ्लश डोर हैंडल और टॉप-एंड ट्रिम के लिए 17-इंच के व्हील के साथ-साथ एल शेप में टेल-लैंप भी दिया गया है. इसका व्हीलबेस 2,550 मिमी है. इसकी लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,665 मिमी है. कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें वेंटिलेटेड सीट्स के साथ काफी अच्छा बूट स्पेस मिलने वाला है.

Kia Syros Features

इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में Dual-Screen सेटअप, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रायड ऑटौ और एप्पल कारप्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं. इसमें एयरक्राफ्ट थ्रॉटल जैसा गियर शिफ्टर और 360 डिग्री कैमरा पार्किंग के साथ मल्टीपल टाइप-सी यूएसपी पोर्ट के साथ कार में वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन मिलता है. वही इस कार के अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें ADAS लेवल 2, रिक्लाइनिंग रियर सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, 8 स्पीकर ऑडियो सिस्टम और पावर्ड हैंडब्रेक मिलता है.

Kia Syros Powertrain

किआ साइरोस के पावरट्रेन की बात की जाए तो इसमें 1.0 टर्बो पेट्रोल इंजन और डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर इंजन की पावर दी गई है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प देखने को मिलता है.

Kia Syros Color Options

कलर ऑप्शन्स की बात करें तो साइरोस में आपको फ्रॉस्ट ब्लू, प्यूटर ऑलिव, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंटेंस रेड, ग्रेविटी ग्रे, इंपीरियल ब्लू, स्पार्कलिंग सिल्वर और ग्लेशियर व्हाइट पर्ल कलर के ऑप्शंस मिलते हैं.

Kia Syros Price? 

Kia Syros की बेहतरीन कार भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार है. यह किआ की कार 1 फरवरी 2025 को लॉन्च होने वाली है. जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये की तक हो सकती है. 360 डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ वाली Kia Syros की प्रीमियम कार launch.

Related Articles