Technology

90W फास्ट चार्जिंग support वाला POCO X7 Pro का Smartphone launch 

90W फास्ट चार्जिंग support वाला POCO X7 Pro का Smartphone launch 

90W फास्ट चार्जिंग support वाला POCO X7 Pro का Smartphone launch. POCO ने अपने नए शानदार स्मार्टफोन POCO X7 Pro में कई इनोवेटिव फीचर्स जोड़े हैं. यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8400 Ultra चिपसेट के साथ आता है. जिसमे 6550mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. यह फोन 50MP Sony LYT प्राइमरी कैमरा और 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले जैसी विशेषताएं प्रदान करता है. इसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपए है. आइये जानते है इसकी खासियत के बारे में….

POCO X7 Pro Smartphone Display qwality

POCO X7 Pro स्मार्टफोन में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट इसे बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस देता है. यह Android 15 आधारित HyperOS 2.0 पर चलता है, जो AI-ड्रिवन फीचर्स और बेहतर यूजर इंटरफेस प्रदान करता है. फोन को MediaTek Dimensity 8400 Ultra चिपसेट से पावर किया गया है.

POCO X7 Pro Smartphone Camera qwality

फोन में 50MP OIS Sony LYT600 सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. हालांकि, कैमरे का कलर एक्यूरेसी और लो-लाइट परफॉर्मेंस थोड़ा और बेहतर हो सकता है. गेमिंग लवर्स के लिए launch हुआ 90W फास्ट चार्जिंग और 6,550mAh बैटरी वाला POCO X7 Pro का Smartphone.

POCO X7 Pro Smartphone Battery qwality  

POCO X7 Pro Smartphone स्मार्टफोन 6,550mAh की बड़ी बैटरी के साथ फोन 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. यह लगभग 30 मिनट में 20% से 100% तक चार्ज हो सकता है. इसकी बैटरी बैकअप गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान काफी प्रभावी साबित होती है.

POCO X7 Pro Smartphone Price 

Poco X7 Pro 5G फोन को शुरुआती कीमत 24,999 रुपए है. स्मार्टफोन को 8GB+256GB और 12GB+256GB जैसे दो वेरिएंट में मार्केट में उतारा है. जिसे आप ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद सकते हैं. 90W फास्ट चार्जिंग support वाला POCO X7 Pro का Smartphone launch.

Related Articles