Ghazipur news: रामपुर मांझा परिजनों का आरोप पैसे के लिए पुलिस बना रही थी दबाव ड्राइवर ने कर लिया आत्महत्या

On: Monday, February 3, 2025 2:13 PM



गाजीपुर। रामपुर माझा निवासी पिकअप चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले राकेश गुप्ता 54 वर्ष ने सोमवार सुबह आत्महत्या कर लिया है। उनकी आत्महत्या के बाद उनके परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की मिली भगत से कुछ लोग उनसे पैसे की मांग कर रहे थे। जिससे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर लिया है। मृतक राकेश गुप्ता के बेटे आशीष गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र लिखते हुए आरोप लगाया है कि पुलिस की मिली भगत से उनके पिता से लगातार पैसे के लिए दवा बनाया जा रहा था जिससे क्षुब्ध होकर उन्होंने आत्महत्या कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते 30 जनवरी को राकेश गुप्ता सड़क पर अपने पिकअप से जा रहे थे कि सामने एक युवक अपने माता के साथ बाइक से आ रहा था और उनकी गाड़ी से टकरा गया जिसके बाद उन्हें हल्की छोटे आई इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने राकेश गुप्ता को थाने पर बिठा लिया और उनसे ₹7000 लेकर उन्हें छोड़ दिया गया जबकि उनकी गाड़ी थाने में ही खड़ी कर दी गई थी ।
इसके बाद राकेश गुप्ता से पैसे की मांग की जाती रही उनके बेटे ने मीडिया को कुछ आडियो दिया है, जिसमें पैसे की मांग की जा रही है। राकेश गुप्ता के आत्म हत्या करने के बाद परिजनों ने उनके शव को थाना परिसर में रख कर न्याय की मांग करते हुए वही बैठ गए । जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने लगे। इसकी सुचना के बाद मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने मामले को संभाला ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया । पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले राकेश गुप्ता के अलावा उनके परिवार में पत्नी दो बेटे और दो बेटियां हैं। गाजीपुर के पुलिस कप्तान ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वाशन दिया है। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने लिखित आश्वाशन दिया कि परिवार को प्रधानमंत्री किसान सुरक्षा योजना का लाभ दिया जाएगा। सक्षम अधिकारियों के आश्वाशन के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंप दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp