उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंगसड़क दुघर्टना

Ghazipur news: सैदपुर महाकुंभ जा रहे विदेशी सैलानियों से भरी गाड़ी की नसीरपुर में अज्ञात वाहन से हुई जबरदस्त टक्कर






गाजीपुर। सैदपुर थानाक्षेत्र के नसीरपुर में मंगलवार की देररात 12 बजे बड़ा हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार अज्ञात वाहन से विदेशी सैलानियों की लग्जरी गाड़ी टक्कर हो गई। घटना के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। घटना के बाद टक्कर की तेज आवाज सुनकर वहां पहुंचे ग्रामीणों में तत्काल पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंचे कोतवाल योगेंद्र सिंह ने मासूम समेत 6 घायलों को सीएचसी भेजा। जहां गम्भीर रूप घायल 3 को वाराणसी रेफर कर दिया गया। नेपाल के काठमांडू स्थित गोंगोपू निवासी 45 वर्षीय श्रवण खत्री पुत्र स्व पवन खत्री, 52 वर्षीय बुद्धिराज रीमा पुत्र लक्ष्मीनारायण, 65 वर्षीय एसपी ढकाल पुत्र डीपी ढकाल, उनकी पत्नी 59 वर्षीय चंद्रकला ढकाल, उनका 4 साल का पुत्र सौहाद ढकाल व हरियन्थन महराजगंज, काठमांडू निवासी 65 वर्षीय मुकुंद प्रसाद नेपाल से प्रयागराज में लगे महाकुंभ में स्नान करने व घूमने के लिए वाराणसी जा रहे थे। अभी वो नसीरपुर में ही थे तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन से उनकी टक्कर हो गई। जिससे उनकी गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना में गाड़ी में बैठे 4 साल के मासूम व 5 वयस्क लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन सभी घायलों को सीएचसी भेजा, जहां डॉ अभय गुप्ता, फार्मासिस्ट एके राय व वार्डबॉय दिग्विजय सिंह ने सभी का उपचार किया। लेकिन हालत गम्भीर होने पर चिकित्सक ने बुद्धिराज, चंद्रकला व एसपी ढकाल घायलों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं उनकी गाड़ी को थाने पहुंचवाया। कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि भागने वाली गाड़ी की पहचान कराई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *