Automobile

Mahindra Bolero: कंटाप look के साथ ख़रीद लाए आम आदमी के बजट की कार, देखे कीमत और खासियत

Mahindra Bolero: कंटाप look के साथ ख़रीद लाए आम आदमी के बजट की कार, देखे कीमत और खासियत

Mahindra Bolero: कंटाप look के साथ ख़रीद लाए आम आदमी के बजट की कार, देखे कीमत और खासियत। भारतीय बाजार में महिंद्रा की कारों को खूब पसंंद किया जाता है. इन्हीं में से एक महिंद्रा बोलेरो भी है. महिंद्रा बोलेरो एक 7-सीटर कॉम्पैक्ट SUV है, बोलेरो कुल तीन वेरिएंट्स में भारतीय बाजार में मौजूद है. जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.79 लाख रुपये से शुरू होकर 10.91 लाख रुपये तक जाती है.

Mahindra Bolero के फीचर्स

फीचर्स के तौर पर महिंद्रा बोलेरो में एक 12V चार्जिंग पोर्ट, गियर इंडिकेटर, फ्यूल कंप्लीशन, सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री, एक डिजिटल क्लॉक, डोर अलर्ट, ड्राइवर इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया बम्पर, पावर विंडोज़, नयी ग्रिल, नये हेडलैंप, फैब्रिक सीट्स, रियर वॉशर और वाइपर, और फॉग लैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Mahindra Bolero की इंजन क्वालिटी 

पावरट्रेन के तौर पर बोलेरो में एक 1.5-लीटर mHawk75 डीजल इंजन मिलता है. जो 3,600rpm पर 75bhp की पॉवर और 1,600-2,200rpm पर 210Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. Mahindra Bolero: कंटाप look के साथ ख़रीद लाए आम आदमी के बजट की कार, देखे कीमत और खासियत।

Mahindra Bolero की प्राइस

कीमत की बात करें तो इस कार की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 9.79 लाख रुपये से 10.91 लाख रुपये के बीच है. यह कुल तीन वेरिएंट्स B4, B6 और B6(O) में मौजूद है. आप इस गाड़ी को EMI पर भी खरीद सकते हैं. आइये जानते है महिंद्रा बोलेरो को खरीदने के लिए EMI कितनी देनी पड़ेगी.

EMI पर खरीदें Mahindra Bolero कार

अगर आप महिंद्रा बोलेरो के B4 डीजल वेरिएंट जिसकी कीमत ऑन-रोड कीमत 11.26 लाख रुपये को खरीदते हैं तो इस कार के लिए आपको बैंक से 10.13 लाख रुपये का लोन मिलेगा. इसके बाद आपको कम-से-कम 1.13 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी.  अगर आप बैंक 9 फीसदी की ब्याज से चार साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको हर महीने 25,206 रुपये EMI के रूप में जमा करने होंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *