6.12 लाख वाली Tata Punch बेस्ट सेलर ने उड़ाए मारुति के होश, कंटाप लुक के साथ मिलेगा तगड़ा डिज़ाइन

On: Saturday, February 8, 2025 4:11 PM
6.12 लाख वाली Tata Punch बेस्ट सेलर ने उड़ाए मारुति के होश, कंटाप लुक के साथ मिलेगा तगड़ा डिज़ाइन
---Advertisement---

6.12 लाख वाली Tata Punch बेस्ट सेलर ने उड़ाए मारुति के होश, कंटाप लुक के साथ मिलेगा तगड़ा डिज़ाइन। टाटा मोटर्स की इंडियन मार्केट में एक अलग ही पहचान है. देश की मोस्ट सेलिंग कार पंच भी इसी कंपनी की है. पिछले 40 सालों में पहली बार ऐसा हुआ जब कोई नॉन-मारुति कार बेस्ट सेलर बनी हो. टाटा पंच ने साल 2024 में पूरी 2 लाख 20 हजार यूनिट्स से ज्यादा एसयूवी बेचीं और देश की बेस्ट सेलिंग कार का तमगा हासिल किया. भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.12 लाख रुपये से शुरू होती है.

Tata Punch Features

फीचर्स की बात करें तो टाटा की इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ 26.03 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इस कार में मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए वायरलैस चार्जिंग का फीचर भी शामिल है. इसके साथ ही टाट पंच को ग्लोबल एनसीपी की ओर से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है.

Tata Punch Engine and Mileage

टाटा पंच में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन लगा है. इस इंजन से 6,700 rpm पर 87.8 PS की पावर मिलती है और 3,150 से 3,350 rpm तक 115 Nm का टॉर्क मिलता है. इस गाड़ी के इंजन के साथ में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा है. वहीं टॉप वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है. इस कार का पेट्रोल वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ARAI माइलेज 20.09 kmpl है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ये कार 18.8 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है. ये कार CNG वेरिएंट में भी मार्केट में शामिल है. टाटा पंच की सीएनजी गाड़ी की ARAI माइलेज 26.99 km/kg है.

Tata Punch की कीमत

टाटा पंच भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 6.12 लाख रुपये से शुरू होती है. अब कंपनी अपनी टाटा पंच कार पर 25 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है. यह डिस्काउंट आपको टाटा पंच के सभी वेरिएंट्स पर मिलने वाला है. 6.12 लाख वाली Tata Punch बेस्ट सेलर ने उड़ाए मारुति के होश, कंटाप लुक के साथ मिलेगा तगड़ा डिज़ाइन।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp