5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आया Google Pixel 9a का धाकड़ Smartphone

On: Sunday, February 9, 2025 10:24 AM
Google Pixel 9a

5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आया Google Pixel 9a का धाकड़ Smartphone. जल्द ही ग्लोबल मार्केट में एंट्री लेने वाला है गूगल का नया मिड-रेंज Google Pixel 9a स्मार्टफोन। हाल ही में इस स्मार्टफोन के अमेरिकी बाजार में कीमत और उपलब्धता की जानकारी सामने आई थी। अब यूरोप में इस स्मार्टफोन की कीमत और रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी भी लीक हो गई है। बता दें कि Google Pixel 9a पिछले साल लॉन्च हुए Google Pixel 8a का अपग्रेडेड वर्जन होगा। आइए जानते है इस फोन के बारे में…

">

Google Pixel 9a के शानदार स्पेसिफिकेशंस

लीक के अनुसार, Pixel 9a में 6.3-इंच का फ्लैट डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं अगर प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी इस फोन को Google Tensor G4 चिपसेट के साथ ला सकती है। Google Pixel 9a दो अलग-अलग RAM और स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। फोन के 128GB वेरिएंट को Obsidian, Iris, Porcelain और Peony कलर ऑप्शंस में लाया जाएगा। जबकि 256GB वेरिएंट केवल Obsidian और Iris रंगों में मिलेगा।

Ad2

Google Pixel 9a कैमरा फीचर और दमदार बैटरी

कैमरा फीचर की बात करें तो इस फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, हालांकि कंपनी ने Pixel 8a के साथ 64MP कैमरा दिया था। बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा Google Pixel 9a के साथ तीन महीने का YouTube Premium सब्सक्रिप्शन और 100GB Google One स्टोरेज भी फ्री में मिल सकता है। 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आया Google Pixel 9a का धाकड़ Smartphone.

Google Pixel 9a की कीमत और लॉन्च डेट

कीमत की बात करें तो, Google Pixel 9a डिवाइस के 128GB वेरिएंट की कीमत 499 पाउंड यानी लगभग 54,343 रुपये होगी, जो कि इसके पिछले मॉडल Pixel 8a के समान ही है। वहीं फोन के 256GB वेरिएंट की कीमत को बढ़ाया जा सकता है, यानी ये फोन 599 पाउंड या 65,233 रुपये में उपलब्ध होगा। वही लॉन्चिंग को लेकर रिपोर्ट में पता चला है कि Google Pixel 9a की यूरोप में प्री-बुकिंग 19 मार्च से शुरू होगी और 26 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि अमेरिकी बाजार में भी यही लॉन्च टाइमलाइन काम करेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp